Manish Basistha Presents
Khoobsurat Zindagi
By Sekhar Kumar Kalita (Gauhati India)
Lyrics: Manish Basistha
Vocal/Music: Sekhar Kumar Kalita
Music Production: Sushanta Sapkota
Engineering: Sushanta Sapkota
Video Taken from Tamil film Jaanu as the content is allowed to be used without monetizing
ऐ ज़िन्दगी चल साथ तू ,
हो जाते हैं हम रूबरू।
मुझे जान ले थोड़ा और तू ,
तूझे जानना मेरी आरज़ू।
चल ज़िन्दगी साथ जिते हैं,
एक जाम मिलकर पिते हैं।
ग़म और चुटकुले के साथ,
कभी हँसते और कभी रोते हैं।
ये पल जो साँसों के साथ,
रहेगी मेरे ये दिल के पास।
जितना जिया हँस कर जिया,
और ज़िन्दगी ने फिर..........
मुझे देखकर मुस्कुरा दिया।