बाड़मेर शहर में तस्कर और पुलिस आमने-सामने, तस्कर फॉर्च्यूनर गाड़ी छोड़ साइकिल ले भागा पकडे गये तस्कर

Опубликовано: 20 Июнь 2025
на канале: Dl news
2,672,338
14k

#बाड़मेर में तस्करों से उस समय दहशत फैल गई, जब एक फॉरच्यूनर गाड़ी में सवार दो बदमाश करीब शहर में इधर-उधर दौड़ते रहे, लेकिन पुलिस की पकड़ में नहीं आए। पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार 8 फीट ऊंचे बजरी के ढेर पर #फॉरच्यूनर चढ़ाकर भागने लगे, तभी फॉरच्यूनर बजरी में फंस गई। पुलिस की चेतक गाड़ी मेें सवार जवान महज 20 फीट की दूरी पर यह देखते रहे, लेकिन बदमाशों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। जब हिम्मत जुटाई भी तो बदमाशों ने पिस्टल तान दी और पुलिसकर्मियों के पास कोई हथियार के नाम पर डंडे थे। इसके करीब 15 मिनट बाद एके-47 से लैस जवानों की टीमें पहुंची और बदमाशों का पीछा किया गया। इनमें से एक बदमाश फॉरच्यूनर को वहीं छोड़ एक निजी स्कूल के बाहर खड़ी साइकिल लेकर भाग गया। दूसरा अन्य स्थान पर भाग गया।
पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा
करीब दो सौ पुलिसकर्मियों के साथ 8 टीमों ने पूरे इलाके के चप्पे-चप्पे को घेर लिया। तीन घंटे के सर्च ऑपरेशन के दौरान दोपहर में शहर के रामनगर इलाके में एक बंद पड़ेे मकान के बाथरुम में 5 हजार रुपए का इनामी तस्कर नारायणाराम पुत्र लिखमाराम जाट निवासी बायतु भीमजी घुस गया। पुलिस ने घर को घेर कर पहले चेतावनी दी फिर उसको को दबोचा लिया।
उत्तरलाई-चौखला के पास पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार भागा दूसरा तस्कर
नारायणाराम को दस्तयाब करने के बाद पुलिस की टीमें उसकी निशानदेही पर दूसरे तस्कर प्रकाशपुरी को पकड़ने के लिए उत्तरलाई-चौखला सड़क पर दबिश के लिए पहुंची, लेकिन पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार प्रकाशपुरी मौके से भाग गया। प्रकाश पुरी पुत्र भीमपुरी गोस्वामी निवासी रामजी का गोल कुख्यात तस्कर है, कई बड़ी वारदातों में लिप्त रहा है। पुलिस व ग्रामीणों पर फायरिंग सहित तस्करी के कई मामले दर्ज है। एसपी शरद चौधरी ने पुलिस अधिकारियों व टीमों की प्रशंसा की है।