#BiharFlood #MungerFlood #Ganga
मुंगेर में गंगा नदी का पानी उफान पर है। अभी डेंजर जोन 39.33 की जगह गंगा का जलस्तर 36.30 सेंटीमीटर पहुंच गया है।
केंद्रीय जल आयोग के बबुआ घाट स्थित गेज स्थल पर जलस्तर 36.30 मीटर मापा गया। जबकि जलस्तर में अभी और 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार उन लोगों को हर साल बाढ़ से प्रभावित होने के बावजूद भी कोई उपाय नहीं कर रही है, जिससे लोगों को परेशानी होती है।