Motihari की Jyoti ने किया कमाल, NATIONAL RAIL & TRANSPORTATION INSTITUTE से करने जा रही MBA

Опубликовано: 22 Декабрь 2024
на канале: HAMARI AAWAZ
1,017
13

बेलबनवा प्रोफेसर कॉलोनी निवासी दिवाकर प्रसाद (रिटायर्ड पोस्टमास्टर ) एवं पूनम श्रीवास्तव की पुत्री ज्योति कुमारी का चयन भारत की एकमात्र रेलवे मैनेजमेंट संस्थान नेशनल रेलवे एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट (एनआरटीआई) में हुआ है। ज्योति का चयन बड़ोदरा स्थित उक्त संस्थान में एमबीए कोर्स के लिए हुआ है। पूरे बिहार से 2 छात्राओं का चयन इस वर्ष यहां पढ़ने के लिए हुआ है। जिसमें ज्योति सामान्य श्रेणी में चयनित हुई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीयूईटी-2022 एवं एनआरटीआई द्वारा आयोजित साक्षात्कार के सम्मिलित स्कोर में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद उसे यह उपलब्धि मिली है। ज्योति ने इस सफलता का श्रेय अपने कठिन परिश्रम एवं परिवार के सदस्यों को दिया है। ज्योति ने सेल्फ स्टर्डी कर इस परीक्षा की तैयारी की थी। उसकी सफलता से पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है एवं निरंतर बधाइयां मिल रही है।