गेंदा फूल की खेती बारिश में कब और कैसे करें? Marigold farming🌱🌿

Опубликовано: 06 Январь 2025
на канале: Kusuiran
181
6

गेंदा फूल की खेती बारिश में कब और कैसे करें? Marigold farming🌱🌿#kheti #kheti bari

नमस्कार किसान साथियों आप देख रहे हैं kusuiran और मैं हूं sudhir kumar
=======================================
किसान साथियों बस कुछ दिनों बाद बारिश शुरू होने वाली है और इस दौरान कई प्रकार की फसलों की हम खेती करते हैं जिनमें से गेंदा फूल की खेती एक महत्वपूर्ण फसल है जिसमें प्रत्येक कर खेत में कहीं गुना उत्पादन अधिक होता है। इस खेती को करने के लिए पहले उन्नत किस्म के बीज का चयन करना होता है जिसे हम F1 के नाम से जानते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गेंदा फूल का बंपर उत्पादन और अच्छा मार्केट दाम लेने के लिए हमें त्योहार से 100 दिन पहले इसकी नर्सरी लगा लेनी चाहिए उनकी मार्केट वैल्यू सबसे अधिक दशहरे और दिवाली पर होती है तो हमें दशहरे और दिवाली को ध्यान में रखते हुए 100 दिन पहले नर्सरी लगा लेनी चाहिए। नर्सरी सामान्यतः 20 से 25 दिन में तैयार हो जाती है फिर पौधों को खेत में प्लांटेशन करने के लिए लाइन में 1.5 फीट की दूरी पर लगा देते हैं। लाइन से लाइन के बीच की दूरी 2.5-3 फिट की रखते हैं। पौधे लगा देने के बाद जरूरत अनुसार सिंचाई करते हैं और सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें किसी भी रासायनिक खाद का प्रयोग करने के पहले हमारे खेत की मिट्टी का परीक्षण करवा लेना चाहिए और यह जान लेना चाहिए कि किन-किन माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की कमी है और उन्हें ही खाद के रूप में देना चाहिए और कोशिश हमारी होनी चाहिए कि अधिक से अधिक जैविक या गोबर खाद का प्रयोग