प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के माउंट आबू मुख्यालय द्वारा दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण लिए चलाए जा रहे "दिव्यांगजन समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान" का कार्यक्रम स्थानीय ब्रह्माकुमारीज शाखा, शिव दर्शन भवन, घाटो बगीचा, के सहयोग से गुमला जिले के मुख बधिर, दृष्टिबाधित विद्यालय , सिलम में रखा गया।इस संदर्भ में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार के साथ पत्राचार करने पश्चात झारखंड में स्थित 27 दिव्यांग विद्यालय के रूट चार्ट एवं योजनाएं तैयार की गई हैं।धन्यवाद।